कोरबा। सिंचाई कॉलोनी रामपुर निवासी वासु विश्वकर्मा (पिता रामकेश विश्वकर्मा), कक्षा 12वीं का छात्र, 26 जनवरी की शाम करीब 5 बजे से लापता है। वासु का रंग गोरा है और लापता होने के समय उसने काली टी-शर्ट और सफेद पेंट पहन रखी थी। परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि वासु कहीं दिखाई दे या उसके बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया निम्न नंबरों पर तुरंत सूचना दें। संपर्क नंबर – 8770663446, 9424144100, 7987106928