ग्राम गांगपुर बनेगा वृंदावन धाम: 1 फरवरी से गूंजेगी श्रीमद् भागवत कथा, भव्य कलश यात्रा से होगा आगाज
**************************************
पंडित योगेश्वरानंद जी महाराज के मुखारविंद से श्रद्धालु करेंगे कथा श्रवण
कोरबा / छुरी कला – गांगपुर: नगर पंचायत छुरीकला के समीपस्थ ग्राम गांगपुर में आध्यात्म और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। आगामी 1 फरवरी 2026 से ग्रामवासियों के सहयोग से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान में पंडित योगेश्वरानंद जी महाराज (सोमवारी बाजार, दीपका वाले) व्यास पीठ पर आसीन होकर अपनी अमृतमयी वाणी से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराएंगे।

कलश यात्रा से होगा शुभारंभ:
आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस, 1 फरवरी को सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में माताएं और बहनें शामिल होंगी। इसके पश्चात विधि-विधान से कथा का श्रीगणेश होगा।

सात दिनों का मुख्य कार्यक्रम:
कथा के दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रसंगों का जीवंत वर्णन किया जाएगा:
2 फरवरी: कपिल देव हुति संवाद एवं ध्रुव चरित्र।
3 फरवरी: अजामिल उपाख्यान, प्रहलाद चरित्र एवं भगवान नरसिंह अवतार।
4 फरवरी: मर्यादा पुरुषोत्तम राम कथा एवं भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव।
5 फरवरी: कृष्ण बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा।
6 फरवरी: रासपच्चाध्यायी एवं रुक्मणी विवाह प्रसंग।
7 फरवरी: सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं कथा विश्राम।
हवन और भंडारा:
8 फरवरी को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन और सहस्त्र धारा के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

समय सारिणी:
आयोजन समिति के अनुसार, प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। वहीं, मुख्य कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 4:00 बजे से प्रारंभ होगा।

समस्त ग्रामवासियों की अपील:
श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासी गांगपुर ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ उठाने और इस आध्यात्मिक आयोजन को सफल बनाने की भावपूर्ण अपील की है।
