हेमंत सोरेन ने रचा इतिहास, एक बार फिर संभालेंगे सत्ता की कमान; राज्य में पहली बार रिपीट हुई सरकार


झारखंड/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस . विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की अगुवाई वाला गठबंधन ने एक बार फिर से सत्ता में वापसी की है। अब तक हुई वोटों की गिनती में साफ हो चुका है कि इंडिया गठबंधन शानदार बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है।

प्रेस कांन्फ्रेस में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, “उत्साह और उमंग बहुत है। सभी मतदाताओं का धन्यवाद, इंडिया गठबंधन का बेहतर प्रदर्शन दिख रहा। सभी जाति और धर्म के लोगों ने वोट किया।”
बरकट्ठा से भाजपा प्रत्याशी अमित यादव की हुई जीत 3750 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम प्रत्याशी जानकी यादव को हराया।
गढ़वा में भाजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने 16772 वोट से चुनाव जीता। वही झामुमो प्रत्याशी मिथलेश कुमार ठाकुर को 16772 वोट से भाजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने हरायागोमिया से योगेंद्र प्रसाद जीत गये चुनाव
महेशपुर से स्टीफन मरांडी चुनाव जीत गये हैं

गांडेय से जीत का परचम लहराकर रांची लौट रही हैं कल्पना मुर्मू सोरेन, हेमंत सोरेन रिसीव करने एयरपोर्ट रवाना हुए

मांडू विधानसभा से विजई हुए आजसू प्रत्याशी निर्मल महतो ने 338 मतों से अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के जय प्रकाश भाई पटेल को हराया