मितानिन दिवस के अवसर पर उपसरपंच अमर सिंह चौहान ने किया मितानिनों का सम्मान 


मितानिन दिवस के अवसर पर उपसरपंच अमर सिंह चौहान ने किया मितानिनों का सम्मान 

ग्राम पंचायत रलिया के उप सरपंच ने मितानिनों में साड़ी और श्रीफल का किया वितरण

कोरबा /भिलाई बाजार/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस – ग्राम पंचायत रलिया में मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत रलिया के उप सरपंच अमर सिंह चौहान द्वारा 14 मितानिनों को साड़ी श्रीफल देकर सम्मानित किया गया, मितानिन लोगों तक पहुंचकर न सिर्फ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती है बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करती हैं, प्रतिवर्ष 23 नवंबर को मितानिन दिवस मनाया जाता है जो उनके सेवा और सहयोग के लिए सामूहिक आभार प्रकट करने का अवसर होता है,

इस अवसर अमर सिंह चौहान उप सरपंच ग्राम पंचायत रलिया, गीता चौहान, जय शुभम चौहान, प्रभा सिंह तंवर जनपद सदस्य, पाली सरपंच श्रीमती कमला कंवर, इंद्रपाल कंवर, बृहस्पति, कन्याकुमारी, रामनारायण पटेल, रूपलाल मितानीन सुपरवाइजर विजयलक्ष्मी तंवर, जमुना राठौर, गीता मिश्रा, सुनीता केवट, कमला राठौर, हराबाई, तीज बाई, हेम बाई सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।