कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, रायपुर रेफर

रायपुर।  कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना  नेशनल हाइवे 30 बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुई, जहां उनकी गाड़ी की टक्कर एक पिकअप वाहन से हो गई। हादसे के दौरान मंत्री की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में मंत्री रामविचार नेताम के  गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। उनके हाथ और सिर पर चोटें आई है।  उनके सहयोगी धीरज भी गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं।

बताया जा रहा कि मंत्री की गाड़ी की भिड़ंत पिकअप वाहन से हो गई। मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मंत्री रामविचार नेताम को राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल लाया जा रहा है।