घर में घुसे जहरीले अहिराज सर्प को स्नेक कैचर ने किया सुरक्षित रेस्क्यू


घर में घुसे जहरीले अहिराज सर्प को स्नेक कैचर ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: बरसात के दिनों में अक्सर जमीन में रेंगने वाले जहरीले जीव घर में घुस जाते हैं इन दिनों साँप खासकर ऐसा जीव है जो अक्सर घर में घुस जाता है, सर्वमंगला नागर दुरपा वार्ड नंबर 54 मे भी रात को 11.30 बजे बैंडट करैत जिसे अहिराज साप कहते है जो संगम चौक मे रहने वाले लक्की के घर में घूस गया था जहरीले सांप की घर में मौजूदगी से घर वाले परेशान हो गए इस बीच सांप पर नजर बनाकर स्नेक कैचर को संपर्क किया गया……. कुछ ही देर बाद कुसमुंडा से आए स्नेक कैचर समीर यादव ने सुरक्षित पूर्वक रेस्क्यू किया उसने जहरीले अहिराज को सावधानी पूर्वक पकड़ा और फिर उसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया। सांप के पकड़े जाने के बाद ही घर के लोगों ने राहत की सांस ली… घर वालों ने स्नेक कैचर समीर यादव को धन्यवाद दिया।

बरसात के दिनों में रहे सावधान

जैसा कि सबको पता है बरसात के दिनों में अक्सर जहरीले सांप अपने बिलों से निकलकर घरों में घुस जाते हैं और कुछ लोग सर्पदंश के शिकार भी हो जाते हैं ऐसे में हमें बरसात के दिनों में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है…. घर में यहां वहां कूड़ा करकट जमा न करें, रात के समय जमीन पर ना सोए और अगर आपके घर में कहीं सांप दिखे तो उसे पर नजर बना कर रखें….फिर स्नेक कैचर को संपर्क कर उसे बुलाए, थोड़ी सी सावधानी से सर्पगंज के शिकार से बचा जा सकता है।

अगर आपके आसपास भी कहीं सांप दिखे तो समीर से मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं  मो.7481849601