सहकारी समिति अखरापाली में धान ख़रीदी का हुआ प्रारम्भ 

सहकारी समिति अखरापाली में धान ख़रीदी का हुआ प्रारम्भ

 

कोरबा / भिलाई बाजार/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : – आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अखरापाली में धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी का उद्घाटन ममता दामोदर राठौर जनपद सदस्य के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर किसान अभिमन्यु खैरवार ने 22 क्विंटल धान संतोष तिवारी ने 22 क्विंटल धान, किसान बाबूलाल केवट ने 13 क्विंटल 20 किलो धान बेचकर खरीदी का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष एवं क्षत्रिय राठौर समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चूलेश्वर राठौर उपस्थित हुए।

इस अवसर पर पर्यवेक्षक जमाल ख़ान सहित दिल हरण महंत, गिरजा बिंझवार जनपद सदस्य ,दुर्गा पाटले जनपद सदस्य ,संतोष कंवर सरपंच ,बरन सरपंच, हेमंत तिवारी मंडल महामंत्री, अमिताभ महंत ,सज्जन सिंह कंवर धान खरीदी केंद्र के मनोनीत अध्यक्ष, राजकुमार नामदेव, ललित राजवाड़े ,मानाराम ,कृपा सिंधु राजवाड़े ,दशरथ राठौर, विधायक प्रतिनिधि विजय राठौर, ढीलू राम ,बंटी राठौर, धन सिंह ,रूपचंद राजवाड़े, संतोष यादव, संतोष पटेल, हितेंद्र कश्यप फंड प्रभारी ,रामेश्वर अनंत प्रबंधक ,चमरू सिंह कंवर ,गेंद राम राजवाड़े ,राजाराम राजवाड़े ,अशोक राजवाड़े ,नंदकुमार, प्रकाश राठौर, धर्मेंद्र राठौर ,रामखिलवान राठौर ,निर्मल दास महंत ,खुमान प्रसाद राजवाड़े , इंदु पटेल ऑपरेटर ,तानिया यादव एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित हुए इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पुष्प हार एवं श्रीफल से धान बेचने आए किसानों का स्वागत किया ।और अतिथियों द्वारा किसानों को साफ सुथरा धान लाने का आग्रह किया और कर्मचारियों को भी बिना विवाद के धान खरीदी करने का निर्देशित किया गया । भाजपा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री राठौर जी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी किसान भाइयों को अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए एवं धान खरीदी में धान बेचने के लिए सभी को बधाई दिए। अंत में प्रबंधक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।