बांग्लादेश मे हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन मंगलवार को


बांग्लादेश मे हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन मंगलवार को

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कोरबा में प्रदर्शन किया जाएगा यह निर्णय बुधवारी बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूल प्रांगण के एक बैठक में लिया गया है। बैठक में अनेक समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में सिख समुदाय ब्राह्मण समाज क्षत्रिय समाज जैन और श्रीवास समाज के अलावा हिंदू संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। बैठक में कहा गया कि पिछले कई माह से बांग्लादेश में रहने वाले हमारे हिंदू भाइयों को निशाना बनाया जा रहा है जिसके कारण वहां निवास कर रहे हिंदू अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना था कि केंद्र सरकार को इसमें दखल देना चाहिए, इन्हें सब बातों को लेकर कोरबा के हिंदू संगठनों ने 3 दिसंबर दिन मंगलवार को सुभाष चौक पर एक विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।