सर्वमंगला पुलिस चौकी में 80 वर्षीय भिखारी डेरा की वृद्ध महिला घसनीन बाई ने फहराया तिरंगा 


सर्वमंगला पुलिस चौकी में 80 वर्षीय भिखारी डेरा की वृद्ध महिला घसनीन बाई ने फहराया तिरंगा

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर सर्वांमंगला पुलिस सहायता केंद्र में 80 वर्षीय भिखारी डेरा की वृद्ध महिला घसनीन बाई ने झंडा फहराया इस दौरान सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी एएसआई वैभव तिवारी सहित पूरे स्टाफ ने तिरंगे को सलामी देकर एक स्वर में राष्ट्रगान गया। बता दे रविवार को कोरबा जिले में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।  विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, क्लब भवनों, पार्टी कार्यालयों, बैंकों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रीय गान गाया गया। विभिन्न स्कूलों में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

शहर से लेकर गाँव तक राष्ट्रीय पर्व का उत्साह नजर आया गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर सरकारी भवनों, राज्य एवं केंद्रीय कार्यालयों पर सजावट रही इसी कड़ी में सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र में भी गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया, यहां गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर ही चौकी भवन को रंग बिरंगे लाइटों एवं गुब्बारों से सजाया गया था जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. एवं गणतंत्र दिवस के दिन पुलिस चौकी परिसर में भिखारी डेरा की वृद्ध महिला घसनीन बाई उम्र 80 वर्ष द्वारा पुलिस सहायता केंद्र तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रगान हुआ फिर सभी में मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी ASI विभव तिवारी, ASI लक्ष्मी रात्रे, मयंक पांडेय, अश्वनी पटेल, सर्वमंगला पुलिस चौकी स्टाफ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।