छत्तीसगढ़ अघरिया समाज विकास समिति दर्री इकाई का वार्षिक मिलन समारोह आयोजित
भरत यादव / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
कोरबा। छत्तीसगढ़ अघरिया समाज विकास समिति दर्री इकाई कोरबा द्वारा बगईनाला कटघोरा में सामाजिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुरूआत आराध्य देव भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना से की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष जागेश्वर सिंह मानसर द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष हृलेश्वर कश्यप सचिव लखेश्वर अघरिया विशिष्ट अतिथि के रूप शंकरलाल शांडिल्य, पवन कौशिक, कृष्ण कुमार गौतम डा.सीमा भारद्वाज, श्रीमति मुन्नी गौतम व पुष्पलता भारद्वाज सभी मंचस्थ अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
सभी अतिथियों ने समाज विकास के बारे में अपने अपने विचार रखे इकाई अध्यक्ष द्वारा दर्री इकाई की कार्य योजना के बारे विस्तार से बताया कार्यक्रम में कु.इशिता कश्यप द्वारा कत्थक नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य शिवकुमार पटेल, कृष्ण कुमार गौतम, गणेश कुमार कश्यप, दिनेश कुमार भारद्वाज, लकेश भारद्वाज, रामलाल भारद्वाज, राजकुमार कश्यप, प्रेम कुमार कश्यप, बेदराम मानसर, बोधराम मानसर, द्वारिका भारद्वाज, संतोष भारद्वाज व शंकर शांडिल्य की का श्रीफल, माला व साल से सम्मानित किया गया। अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर समाज व परिवार को गौरवान्वित करने के लिए इकाई के सक्रिय सदस्य रघुनंदन, श्रीमती अनिता कश्यप के पुत्र तनुज कश्यप को साफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए व पुत्री इशिता कश्यप को कत्थक नृत्य के लिए विशेष प्रतिभा सम्मान हेतु प्रशस्ति पत्र वा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष शासकीय सेवा में उपलब्धी प्राप्त करने पर इकाई सदस्य पवन कौशिक, श्रीमति कविता कौशिक के पुत्र दिव्यांश कौशिक का चयन वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर देवीगुलाम कश्यप, श्रीमति रीता कश्यप के सुपुत्री का चयन विद्युत कंपनी में कनिष्ठ यंत्री के पद पर व संतोष काश्यप, श्रीमति कविता काश्यप के पुत्र आयुष काश्यप का भारतीय थल सेना में अग्नीवीर के पद पर चयन होने पर प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। भारतीय थल सेना में पदस्थ संजय मानसर का भी इकाई द्वारा सम्मानित किया गया। समाजिक इकाई द्वारा एक नई पहल करते हुए माता पिता की उत्कृष्ट सेवा करने हेतु सूरज भारद्वाज पिता स्व. हरनाथ भारद्वाज माता श्रीमती पूर्णिमा भारद्वाज को स्व.सावित्री मानसर व स्व.लालाराम मानसर की स्मृति में उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में कुछ प्रतियोगिता भी हुए जिसमे बच्चों की कुर्सी दौड़ में आनाया गौतम प्रथम महिलाओं में निधि कश्यप प्रथम पुरुषों में राजकुमार भारद्वाज प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हौजी प्रतियोगिता में भी कु अनाया गौतम प्रथम उपविजेता दुर्गेश कश्यप इन सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया व 20 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस वर्ष में जितने भी सदस्य दिवंगत हुए है सभी को श्रद्धांजली अर्पित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रघुनंदन कश्यप जी द्वारा किया गया अंत में इकाई सचिव महेश गौतम द्वारा आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों , पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए आशा किया की आगे भी इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में भागवत शांडिल्य, प्रेम काश्यप, तामेश्वर भारद्वाज, लकेश भारद्वाज, देवीगुलाम कश्यप नन्द कुमार कश्यप, अरविंद भारद्वाज लव कौशिक, द्वारिका भारद्वाज, प्रेम कुमार गौतम, दुर्गेश कश्यप संजय मानसर व सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।