रात के अँधेरे में बीच जंगल लगा रहें थे पैसे का दांव, पुलिस ने घेराबंदी कर 12 जुवाड़ियों को पकड़ा

रात के अँधेरे में बीच जंगल लगा रहें थे पैसे का दांव, पुलिस ने घेराबंदी कर 12 जुवाड़ियों को पकड़ा

थाना पाली में अपराध क्रमांक 171/2024, 172/2024 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 पंजीबद्ध

कोरबा / पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा वर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री पंकज ठाकुर के अवैध शराब गांजा एवं जुआ सट्टा पर कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ था।

पाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि सलिहाभाठा कलारीनार जंगल में रात के अंधेरे में मोमबत्ती जलाकर रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है, कि सूचना पर थाना प्रभारी पाली श्री चमन लाल सिन्हा के द्वारा तत्काल एक विशेष टीम गठित कर स्वयं टीम के साथ सलिहाभाठा जंगल पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया जो कुछ जुआडियान रात के अंधेरे व पुलिस को देख भाग गये। पकडे गये जुआडियान के कब्जे से जुमला नगदी रकम 7310 रूपये, 52 पत्ती ताश, प्लास्टिक झिल्ली दो अधजली मोमबत्ती मिला, जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 का अपराध पाये जाने से विधिवत कार्यवाही की गई।