बालको वन परिक्षेत्र में दंतेल के विचरण से लोगों में दहशत,वन विभाग अलर्ट

बालको वन परिक्षेत्र में दंतेल के विचरण से लोगों में दहशत,वन विभाग अलर्ट

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : कोरबा जिले में हाथी की मौजूदगी कोई नई बात नहीं है, हाथियों का दल लगातार कोरबा जिले के जंगलों में विचरण करते रहा है लेकिन कुछ दिन पहले एक दंतेल हाथी ने कोरबा जिले में दहशत मचा दिया था, वर्तमान में वह बालको के जंगल में घूम रहा है, जहां पर हाथी ने एक वृद्ध महिला को कुचलकर मार डाला है। हाथी की मौजूदगी लगातार यहाँ बनी हुई है, जैसे लोगों में दहशत है इस बीच लगातार वन अमला टीम लोगों को सतर्क कर रहा है, जानकारी मिली है कि दंतैल हाथी अभी कॉफी पाॅईट के खुटामुंडा जंगल में मुख्य मार्ग में विचरण करता देखा गया। इसे देखते हुए वन विभाग की टीम ने कॉफी पाॅईट मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी कर ग्रामीणों एवं आम लोगों को आने-जाने से रोक दिया है। वहीं वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाए हुये है।