CRIME NEWS KORBA : झाड़ियों के बीच मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, पुलिस जुटी जाँच में 


झाड़ियों के बीच मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, पुलिस जुटी जाँच में

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरमपुर नहर मार्ग में शराब भट्टी के पास झाड़ियां के बीच एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है, आज सुबह कुछ लोगों ने शव को देखा इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुसमुंडा स्थित मरचूरी में रखवाया है, ए एस आई रात्रे ने बताया कि बरमपुर शराब दुकान के निकट झाड़ियां के बीच एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है मृतक ने गुलाबी रंग की कमीज और हाफ पैंट पहने हुए हैं,  गले में एक सफेद रंग का गमछा भी है। उम्र तकरीबन 60 साल होगी, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दिया है अज्ञात शव के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

हत्या या स्वाभाविक मौत, पुलिस जुटी जाँच मे

अज्ञात शव के मिलने के बाद से पुलिस मृतक की पहचान और उसकी मौत कैसे हुई उसकी जानकारी जुटाने में लग गई है, अज्ञात मृतक कौन है वह वहां कैसे पहुंचा इन सबका पता लगाना पुलिस के लिए एक चुनौती है, सर्वमंगला चौकी प्रभारी एएसआई विभव तिवारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।