डॉक्टर सराफ को पाली और डॉक्टर रंजना तिर्की को कटघोरा बीएमओ का प्रभार


डॉक्टर सराफ को पाली और डॉक्टर रंजना तिर्की को कटघोरा बीएमओ का प्रभार

कोरबा 27 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने व्यवस्थापन के तहत आगामी आदेश तक पाली एवं कटघोरा खंड चिकित्सा अधिकारी के प्रभार में परिवर्तन किया है। जारी आदेश के अनुसार डॉ.सी.एल.रात्रे खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली के स्थान पर डॉ. अनिल सराफ चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली को खंड चिकित्सा अधिकारी पाली और डॉ. रूद्रपाल सिंह खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा के स्थान पर डॉ. रंजना तिर्की शिशु रोग पीजीएमओ कटघोरा को खंड चिकित्सा अधिकारी कटघोरा का प्रभार सौंपा गया है।