चार मंजिला इमारत में लगी आग: दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू


रायगढ़। गुरुवार दोपहर चार मंजिला इमारत में आग लग गई। इससे रसोई का काफी सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना शार्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड स्थित अटल आवास निवासी प्रवीण कुमार का मकान बिल्डिंग के चौथी मंजिल में है। गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उनके घर के किचन में एकाएक आग लग गई। इससे घर में भगदड़ मच गई। ऐसे में आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो लोगों ने दमकल विभाग को मामले की सूचना दी। जिंदल फैक्ट्री की फायर बिग्रेड और नगर सेना तुरंत मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास किया गया।

बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।