हाथियों ने 6 मवेशीयों को मार डाला, कटघोरा वनमंडल का मामला
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस । जिले के सीमावर्ती गांवों के जंगल में मौजूद हाथियों के द्वारा अपना आतंक लगातार जारी रखा गया है। इन्होंने एक बार फिर आज तड़के छह मवेशियों को जहां मौत के घाट उतार दिया वहीं एक मवेशी घायल है।
जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के वनमण्डल कटघोरा अंतर्गत वन परिक्षेत्र-पसान के परिसर – पौड़ीकला के जंगल में 50 हाथी विचरण कर रहे हैं।
हाथियों का यह दल ग्राम सीपत पारा, जलके, बेलबहरा, अमली बहरा के जंगल के नजदीक विचरण कर रहे हैं।
इनके ग्राम सीपत पारा, समलाई, सिर्री, पिपरिया के क्षेत्रों में जाने की संभावना है। ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है।
इन हाथियों के द्वारा लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
अमली बहरा में समार सिंह पिता नान सिंह के मवेशियों को मार डाला। हाथियों ने गाय, 2 बैल, 1 बछड़ा को मार डाला है व एक मवेशी घायल है। 1 मकान को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया है। 13 किसानों के खेत की फसल को हानि पहुंचाई गई है साथ ही नग बोर को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।