पत्नी के धर्म परिवर्तन से आहत पति ने दीवार पर लिखा सुसाइड नोट, फांसी लगाकर दी जान


बालोद। अर्जुंदा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने और बार-बार विवाद कर मायके जाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपने घर की दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की और फांसी लगा ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

सुसाइड नोट में लिखी अपनी पीड़ा

पुलिस के अनुसार, मृतक ने दीवार पर लिखा कि वह अपनी पत्नी के व्यवहार और धर्म परिवर्तन से बेहद दुखी था। पत्नी के बार-बार मायके जाने और विवादों ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया।

घटना की जानकारी

मामला अर्जुंदा थाना क्षेत्र का है। मृतक के परिजनों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते थे। पत्नी द्वारा ईसाई धर्म अपनाने के फैसले के बाद विवाद बढ़ गया था।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को जांच के लिए जब्त कर लिया है। अर्जुंदा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।