माताओ ने रखा कमर छठ व्रत, संतान के सुखमय जीवन के लिए किया पूजन पाठ 


माताओ ने रखा कमर छठ व्रत, संतान के सुखमय जीवन के लिए किया पूजन पाठ 

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसNEWS :संतान की दीर्घायु एवं सुख समृद्घि की कामना को लेकर मनाया जाने वाला हलषष्ठी पर्व शनिवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने व्रत रखकर घर के आंगन में सगरी बनाकर भगवान बलभद्र की विशेष पूजा की तथा पसहर चावल का सेवन कर व्रत को पूर्ण किया। भाद्र कृष्ण षष्ठी को प्रतिवर्षानुसार मनाए जाने वाला हलषष्ठी पर्व कोरबा जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया।

पूजा पाठ की तैयारी को लेकर महिलाएं सुबह से ही जुटी रही, इस अवसर पर संतानधारी महिलाएं काफी संख्या में व्रत रखी। घरों के अलावा मंदिरों में पूजा पाठ का दौर सुबह से शाम तक चलता रहा। व्रतधारी माताओं ने घर व मंदिर के सामने सगरी का निर्माण किया जिसमें जिस पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई, पूजा के रूप में उपयोग किए जाने वाले नारियल, अगरबत्ती, कुमकुम, बंदन, चंदन, फलाहार के साथ लाई, चना, मूंग , गेंहू, अरहर, दोना पत्तल सहित सात प्रकार के अनाज चढ़ाकर शिव जी की पूजा की गई। पूजा में महुआ बीज, दही, घी रखकर पूजा-अर्चना की।

सर्वमंगला नगर में माताओ ने रखा उपवास

सर्वमंगला नगर में माताओ ने अपनी संतान की सुख समृद्धि के लिए विधि विधान से हलषष्ठी व्रत का धारण किया पंडित आयुष महाराज ने सभी महिलाओं को विधेयणन से पूजन पाठ कराया और कथा का श्रवण कराया और 6 कथाएं सुनाई जिसे व्रतधारी माताओं ने सुना तथा हलषष्ठी व्रत के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पूजा अर्चना के बाद माताओं ने अपने बच्चों के पीठ पर कपड़े के टुकड़ों से निशान लगाकर लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया। पूजन सामग्री पूजा में समर्पित करने के बाद व्रतधारी माताओं ने पसहर चांवल खाकर उपवास तोड़ा तथा भैंसी का दूध और दही व घी का भी उपयोग किया। घरों के अलावा मंदिरों में भी महिलाओं ने पूजन पाठ किया। सर्वमंगला नगर अंतर्गत बरमपुर, आजाद नगर, शांति मोहल्ला,एसजेपी कॉलोनी दुल्लापुर, बजरंग चौक, ठाकुर मोहल्ला, बरेट मोहल्ला, संगम चौक, शांति मोहल्ला सभी स्थानों पर महिलाओं ने अपनी संतान की सुख समृद्धि के लिए हलषष्ठी व्रत विधि विधान पूर्वक धारण किया।