हरदी बाजार क्षेत्र अपहृत हुई दो बालिकाओं को पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद 

हरदी बाजार क्षेत्र अपहृत हुई दो बालिकाओं को पुलिस ने  दिल्ली से किया बरामद

कोरबा / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.06.2024 को प्रार्थिया थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी पुत्री अपनी सहेली के साथ दिनांक 13.06.2024 को घर से बिना बताये कहीं चली गई है। दोनों गुम/अपहृत बालिकाओं की अपने जान पहचान रिशतेदारों में व आसपास क्षेत्रों में पता तलाश किये कहीं पता नही चला। प्रार्थीया की पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फूसलाकर अपने साथ ले जाने की शंका होने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर दिनांक 13.06.2024 को अपराध क्रमांक 164/2024 धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

अपहृत बालिकाओं के पता तलाश में श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्ग दर्शन में अलग-अलग टीम के साथ पता तलाश किया गया जो पुलिस की तत्परता तथा सजगता से दोनों बालिकाओं को दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया।