अग्रोहा मार्ग के एक सुने मकान में हुई थी लाखों की चोरी, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा 


अग्रोहा मार्ग के एक सुने मकान में हुई थी लाखों की चोरी, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. NEWS: सूने मकान में लाखों की चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोरबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 3 चोरों को जांजगीर-चांपा जिला से गिरफ्तार कर लाया है।कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने आज मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी

प्रार्थी श्याम गोयल उम्र 27 वर्ष निवासी अग्रोहा मार्ग थाना कोतवाली निवासी ने 11 अगस्त को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09 अगस्त 2024 के सुबह 11 बजे अपने परिवार के साथ घर का ताला लगाकर मैनपाट अंबिकापुर घूमने गया था। मैनपाट से 11 अगस्त को शाम करीबन 4 बजे घर वापस आने पर घर का गेट का ताला खोलकर अंदर जाकर देखने पर कमरे में लगा ताला टूटा हुआ था सामान बिखरा हुआ था जिसमें एक लक्ष्मी मां का चांदी का मूर्ति वजन 500 ग्राम कीमती लगभग 50000 रूपए चांदी का सिक्का कुल वजनी 02 किलोग्राम कीमती लगभग 1 लाख रुपए, सोने का छोटा मंगलसूत्र कीमती 3000 रूपए, सोने का छोटा नथ कीमती 500 रूपए, नगदी रकम 10,000 रूपए, स्केचर्स कंपनी का एक जोड़ी जूता कीमती करीबन 7000 रूपए, सीसीटीवी कैमरा डीवीआर सहित कीमती 30000 रूपए, जुमला कीमती 2,50,500 रूपए को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता में लेते हुये घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना के आसपास का सीसीटीवी कैमरा सायबर सेल के माध्यम से टीम गठित कर आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर लगाया गया। मुखबीर के माध्यम से आरोपियों के बारे में जानकारी ली गई जो आरोपियों का लोकेशन चांपा होने पर मुखबिर के मिली सूचना के आधार पर आरोपी गौतम दास महंत निवासी जवाहरपारा रेलवे स्टेशन के पास चांपा व आरोपी रामायण साहू निवासी कोरबा रोड चांपा, के द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार किए जो चोरी किए चांदी की मूर्ति 01छोटा एवं 01 बड़ा तथा गणेश का मूर्ति 01 छोटा एवं 01 बड़ा को चाम्पा निवासी रामकुमार सोनी के पास 30000 रूपए में बेचना तथा पैसा को आपस में बाट लेना बताये जहां से मूर्ति को रामकुमार सोनी से बरामद किया गया तथा अन्य चोरी के समान को आरोपीगणों द्वारा अपने पास रखना स्वीकार किये कि आरोपियों के कब्जे से चोरी गये चांदी का मूर्ति 04 नग, गलाया हुआ सिक्का का सिल्ली व सोने का मंगलसुत्र, नथ व 5000 रूपए नगद आरोपियों से बरामद किया गया। चोरी में संलिप्त अन्य आरोपी चिंगारू उर्फ कलेश्वर साहू निवासी चांपा का जो घटना घटित कर फरार है। जिसकी पता तालाश की जा रही है। आरोपियों को विधि अनुरूप गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।