विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, बलौदा बाजार आगजनी की घटना पर बड़ी कार्रवाई
भिलाई / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. NEWS : बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुबह से ही देवेंद्र यादव के भिलाई आवास पर पुलिस की टीम डटी थी. विधायक की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा के इंतजाम चौक चौबंद कर दिए हैं. बलौदाबाजार में सुरक्षा के लिहाज से सभी रास्तों को पुलिस ने बंद कर दिया है. विधायक की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता बवाल कर सकते हैं इसको लेकर पुलिस ऐहतियात बरत रही है. बता दे
10 जून को प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में आग लगा दी थी. धरना प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी, मारपीट, उपद्रव, आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था. इसी मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है.
विधायक देवेंद्र यादव के घर के बाहर डेरा डाली रही पुलिस
गिरफ्तार से पहले घंटों तक पुलिस और देवेंद्र यादव के बीच बातचीत चली. पुलिस की टीम सुबह से ही कांग्रेस विधायक के घर के बाहर डेरा डेला खड़ी रही. विधायक देवेंद्र यादव के घर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक जमा रहे. विधायक के घर के भीतर पीसीसी चीफ दीपक बैज और कांग्रेस महापौर भी डटे थे. खुद एएसपी भी विधायक के घर में गिरफ्तारी से पहले मौजूद रहे. गिरफ्तारी के वक्त भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी.
देवेंद्र यादव के समर्थकों ने किया हंगामा
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार:पुलिस जब कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर बाहर निकली तो समर्थकों ने जोरदार हंगामा किया. समर्थकों ने पुलिस को भी रोकने की कोशिश की. भारी संख्या में मौजूद पुलिस के जवानों ने समर्थकों को वहां से हटाया और विधायक को अपने साथ ले गई. पुलिस के मुताबिक बलौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव को लेकर बलौदाबाजार के लिए रवाना हुई है. देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार में हुए हिंसा और आगजनी में शामिल लोगों को भड़काने का गंभीर आरोप पुलिस ने लगाया है.
गिरफ्तारी से पहले क्या कहा देवेंद्र यादव ने
सतनामी समाज के लोगों की हमने आवाज उठाई. सतनामी समाज को न्याय मिलना चाहिए. अगर सरकार को लगता है कि देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार करने से उनकी पीठ थपथपा सकती है तो मैं तैयार हूं. हम संविधान के लिए, आम आदमी के लिए लड़ाई लड़ेंगे. हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. सरकार से हम नहीं डरेंगे”. – देवेंद्र यादव, कांग्रेस विधायक, भिलाई
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा देवेंद्र यादव के आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. हम किसी भी कीमत पर दबने और डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस झूठे आरोपों के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ती रहेगी”. – दीपक बैज, पीसीसी चीफ