उप मुख्यमंत्री अरुण साव के जन्मदिन पर नम: उत्सव समिती ने 3 वॉटर कूलर आम जनता के लिए किए भेंट
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : प्रदेश के मुंगेली जिले में नगर पालिका लोरमी के वार्ड 14 में सक्रीय नम: उत्सव समिती के पदाधिकारियों ने प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव के जन्मदिवस के मौके पर अपने सरोकार दिखाए। इस विशेष दिन को और भी खास बनाने की मंशा से उनके द्वारा आम जनता के हित में तीन वॉटर कूलर भेंट किया गया ताकी आम जनता को साफ और शीतल जल मुहैया हो सके। संगठन के इस कार्य की चारों तरफ जमकर प्रशंशा हो रही है। इस पुनीत कार्य के दौरान मौके पर नमन पांडे,आशुतोष उपाध्याय,कान्हा अग्रवाल,ऋषि जायसवाल,प्रांजल त्रिपाठी,हर्ष वैष्णव,शशांक वैष्णव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।