कुलदीप राठौर सांसद प्रतिनिधि बनाए गए


संसद से नियुक्ति पत्र प्राप्त करते कुलदीप राठौर

कुलदीप राठौर सांसद प्रतिनिधि बनाए गए

 

संवाददाता : महेंद्र राठौर

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: विकास खंड कटघोरा अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत छिन्दपुर निवासी कुलदीप राठौर को कोरबा लोक सभा सांसद ज्योत्सना महंत ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है, श्रीमती महंत ने एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक के नाम कुलदीप राठौर को गेवरा भूविस्थापितों से संबंधित समस्या के लिए जनहित से जुड़े मामलों हेतु अपनी अनुपस्थिति में अपनी ओर से सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करने पत्र प्रेषित किया है जिससे श्री राठौर को जनहित से जुड़े मामले से उन्हें अवगत कराए। कुलदीप राठौर को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर क्षेत्र के भूविस्थपितों में हर्ष व्याप्त है।

खबरों एवं विज्ञापनों के लिए संपर्क करें….

भरत यादव… संपादक… छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 7999608199