बीच सड़क में हिचखोले खाकर पलट गई ऑटो, सड़क पर बिखरा सामान
भरत यादव 7999508199
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: कुसमुण्डा पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो एकाएक पलट गई, गनीमत रही के इसमें जनहानि नहीं हुई ऑटो में सामान लोड था ऑटो के पलटने से सामान सड़क पर धराशाई हो गया 4 से 5 लोगों ने मिलकर ऑटो को सीधा किया धकेल कर सड़क के किनारे ले गए, फिर सड़क पर फैले सामान को समेटा गया ऑटो चालक ने बताया कि वह राशन का सामान लेकर बाकी मोगरा की ओर जाने के लिए निकला था लेकिन कुसमुंडा के सड़क के गड्डो में फस गया, चालक ने कहा बड़ी मुश्किल से वह धीरे-धीरे ऑटो को चला कर गड्ढे वाले रास्ते को पार कर ही रहा था कि ऑटो का बैलेंस बिगड़ा और एकाएक पलट गया।
सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क
कोरबा कुसमुण्डा मार्ग में जहां बरमपुर मोड़ के पास सड़क की हालत बद से बद्तर है वहीं इमली छापर से कुचेना मोड़ तक सड़क में गड्ढे ही गड्ढे है बारिश की वजह से अब सड़क में निर्मित गड्ढों के आकार विशालकाय हो गए है हालत यह है कि सड़क का नामोनिशान मिट चुका है केवल गड्ढे ही गड्ढे दिखाई पड़ते हैं इस वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है यह सिलसिला पिछले 5 से 6 साल से बनी हुई है। उक्त मार्ग पार फोरलेन सड़क बनाने का काम चल रहा है काम लगभग 80% पूरा हो गया है लेकिन बरमपुर मोड में 200 मी और इमली छापर के पास की सड़क अधूरी और इन दोनों ही जगह पर लोगों को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बरमपुर मोड़ के पास 200 मीटर की सड़क बनी मुसीबत
बरमपुर मोड़ के पास 200 मीटर की सड़क का निर्माण अधूरा है और यही 200 मी वाली सड़क लोगों के लिए परेशानी का कारण है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं बारिश की वजह से गड्ढों में पानी भर जाता है इससे वाहन चालकों का बैलेंस बिगड़ता है और दुर्घटना घटती है अगर शीघ्र ही सड़क को मरम्मत नहीं किया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।