आम आदमी पार्टी ने लखनीसाहू को बनाया महापौर प्रत्याशी
कोरबा :आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है जिसमें नगर निगम कोरबा के लिए महापौर प्रत्याशी के रूप में लखनी साहू का नाम घोषित किया गया है। लखनी साहू सीएसईबी के पूर्व अधिकारी है। और इंटक राष्ट्रीय महासचिव के पद पर सुशोभित रही है ।क्षेत्र में इनका नाम जाना पहचाना है । यहसाहू समाज में भी गहरी पैठ रखती हैं ।लखनी के ऐलान के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।