स्कूल में बारिश का पानी घुसने से नहीं हो सकी पढ़ाई, बच्चों को सुरक्षित पहुंचाया गया घर 


स्कूल में बारिश का पानी घुसने से नहीं हो सकी पढ़ाई, बच्चों को सुरक्षित पहुंचाया गया घर

कोरबा /हरदीबाजार – पिछले दो दिन से हो रहे जिले में बारिश ने त्राहिमाम मचा दिया है लगातार हो रही बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं जिले के अनेक स्थानों में पानी भर जाने की खबरें आ रही है मूसलाधार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

इधर पाली ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुरली में भी लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है यहां पटवारी कार्यालय और शासकीय स्कूल में बारिश का पानी घुस जाने से स्कूल में छुट्टी करनी पड़ी, शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला भवन में बारिश का पानी कमरों में घुस गया. स्कूल में पानी घुस जाने के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई स्कूल के शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को सुरक्षित घर तक पहुंचाया गया।

सरपंच प्रतिनिधि दशरथ कंवर,शिक्षक रमेश जांगड़े,शिशु पाल प्रभाकर, खूंटे सर, जायसवाल सर, मानिकपुरी सर,चंद्रप्रकाश भारद्वाज,सालिक राम ध्रुव,चेतन अहीर,देवप्रसाद कोराम ने बच्चों की मदद की और उन्हें घर तक पहुंचाया।