दीपका की सेवती केंवट को मिला मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत सम्मान
भरत यादव /छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
कोरबा /दीपका : मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान समारोह कोरबा के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित किया गया। वर्ष 2023 – 2024 के प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के 56 शिक्षकों को शिक्षा दूत व ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के माननीय कैबिनेट श्रम एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी, कोरबा के कलेक्टर आदरणीय श्री अजीत बसंत जी रहे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री तामेश्वर उपाध्याय जी, कटघोरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अभिमन्यु टेकाम जी, बी.आर.सी. श्री प्रह्लाद साहू जी एवं जिला के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री महोदय श्री लखनलाल देवांगन जी व कलेक्टर श्री अजीत बसंत जी के द्वारा प्राथमिक शाला दीपका बस्ती के शिक्षिका सेवती केंवट को शिक्षादूत मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण प्रमाण पत्र, साल, श्रीफल व 5000 रुपए चेक देकर सम्मानित किए गए।
सहायक शिक्षक सेवती केंवट को यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु, खेल खेल में शिक्षा, TLM निर्माण , नई नई तकनीक नवाचारी गतिविधियों से बच्चों को शिक्षण के प्रति रुचि पैदा करना। बच्चों को अध्ययन – अध्यापन के साथ साथ सांस्कृतिक कौशल विकास, बौद्धिक, शारीरिक, नैतिक विकास व अच्छा नागरिक बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। विभिन्न गतिविधियों से एसएमसी सदस्य, अभिभावकों को भी जागरूक करती है। एक शिक्षक मोमबत्तियों की तरह होता है जो अपना पूरा जीवन कई छात्रों को रोशनी देने में बिता देता है ठीक उसी प्रकार सेवती केवट ने अपना सर्वस्व विद्यार्थियों के लिए समर्पित करते हुए इस मुकाम को हासिल की है। वे आगे भी विद्यार्थियों के बेहतर शिक्षा के लिए कार्य करते रहेंगे शिक्षा के क्षेत्र में इन्होंने मतवपूर्ण भूमिका निभाई है।शिक्षिका सेवती केंवट की इस उपलब्धि पर दीपका के संकुल प्रभारी जी, संस्था के प्रधानपाठिका, शिक्षक तथा संकुल के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं, विद्यार्थी, अभिभावकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।