दो बच्चियाँ हुई लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


दो बच्चियाँ हुई लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

 साक्षी और अंकिता के बारे में सुराग मिलने पर पुलिस को तत्काल में सूचना दे 

कोरबा / विकास खंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत रलिया की 2 बच्चियां साक्षी राठौर और अंकिता राठौर 13 जून की सुबह 9 बजे दोनों अपने अपने घर से सायकल से हरदी बाजार जा रहे हैं बोलकर निकले, देर शाम, रात तक जब बच्चियां घर नहीं पहुंची तो परिजन चिंतित होकर उन्हें अपने चित परिचित, रिश्तेदारों के यहां ढूंढने लगे जब दोनो बच्चियों का कही पता नही चला तो परिजन हरदी बाजार थाना पहुंच गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराए, दोनों लड़कियां हरदी बाजार आत्मानंद की कक्षा 11 वीं की छात्रा है,परिजनों का बच्चियों को खोज खोज कर बुरा हाल है, परिजन पुलिस अधीक्षक से मिल कर बच्चियों को ढूंढने की फरियाद लगा रहे हैं ।