विमान हादसा: गोदाम की छत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 18 घायल


कैलिफोर्निया। दक्षिण कोरिया और कजाकिस्तान के बाद अब कैलिफोर्निया में भी एक विमान हादसा हुआ है। यह हादसा एक बड़े वेयरहाउस की छत पर हुआ। इस विमान हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। वहीं इस दुर्घटना में 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना कैलिफ़ोर्निया में फुलर्टन हवाई अड्डे के पास हुई। यहां एक छोटा विमान एक बड़े गोदाम की छत से टकरा गया। शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हुए हैं। वहीं गोदाम के अंदर मौजूद 100 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।