छ.ग. प्रयास समाज कल्याण संस्थान एवं युवा आदर्श राजवाड़े कुर्मी समाज के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम कटसीरा वृहद वृक्षारोपण, रोपे गए फलदार एवं छायादार पौधे 


संवाददाता : कमलेश पालिया की रिपोर्ट

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़ : आज दिनांक – 28.07.2024 को छ.ग. प्रयास समाज कल्याण संस्थान एवं युवा आदर्श राजवाड़े कुर्मी समाज के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम – कटसीरा में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी वर्षाकालीन वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यकम में आदीवासी आश्रम शाला कटसीरा, ग्राम-पंचायत भवन कटसीरा एवं सामुदायिक उप-स्वस्थ केंद्र कटसीरा में बाटल पाम, एरिका पाम, मोरपंखी, एक्सोरा, गुड़हल, नीम, जामुन, कटहल, अमरूद, आंवला आदि फलदार, फूलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया।कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, पंच, केंद्रीय “आदर्श राजवाड़े कुर्मी समाज” अध्यक्ष नर्मदा शंकर राजवाड़े शहर

अध्यक्ष द्वै दीपका एवं कोरबा संतोष राजवाड़े एवं कृपा सिंधु राजवाड़े वरिष्ठ कुर्मी संगठन सदस्य जगदीश राजवाड़े, बलिराम राजवाड़े, ललित मोहन राजवाड़े (बिरदा इकाई अध्यक्ष)।”प्रयास” अध्यक्ष प्रीतम लाल राजवाड़े एवं केंद्रीय युवा अध्यक्ष गेंद्रराम राजवाड़े, राजाराम, श्रीराम, शुभम, कृष्णा, कृपाशिंधु, शिक्षक शैलेंद्र राजवाड़े के साथ “प्रयास” के संतोष, कृष्ण कुमार, श्रीकांत, दिनेश, योगेश, देवब्रत, इकाई अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े, राजेन्द गुरुजी, विवेक, महेंद्र, पप्पू, निखिल। कटसीरा अध्यक्ष नरोत्तम राजवाड़े,धनेश्वर, चित्रपाल, सेजल के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्रों को प्रयास द्वारा स्कूल बेल्ट एवं शर्ट वितरण किया गया तथा जीवन में वृक्ष का महत्व बताया गया। बच्चों ने पौधों के संरक्षण की शपथ लिया। विशेष सहयोग हेतु श्रीमती पुष्पलता राजवाड़े(कटसीरा) एवं मनीष भाई(कृष्णा क्लॉथ एण्ड रेडीमेंट गेवरा बस्ती) का आभार व्यक्त किया गया।