भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की महापौर प्रत्याशी प्रीति सुनील अग्रवाल को बांसुरी छाप चुनाव चिन्ह आवंटित
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. न्यूज़ : कोरबा नगर पालिक निगम चुनाव में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की महापौर प्रत्याशी प्रीति सुनील अग्रवाल को निर्वाचन विभाग की ओर से बांसुरी छाप चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रीति सुनील अग्रवाल ने चुनाव लड़ने के सम्बन्ध मे बताया की कोरबा की जनता ने अब तक कांग्रेस और भाजपा के महापौर को जिताकर नगर निगम भेजा है, लेकिन दोनों ही पार्टियों के महापौर ने कोरबा क्षेत्र की जनता को छलने का काम किया है। विकास के वायदे कर वोट तो माँगा जरूर लेकिन काम कुछ भी नहीं किया।
जनता सिखाई की सबक : प्रीति सुनील अग्रवाल
महापौर प्रत्याशी प्रीति सुनील अग्रवाल ने कहा कि अबकी बार जनता दोनों राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों को सबक सिखाएगी, जनता अब उनसे उब चुकी है इस बार बांसुरी छाप को अपना समर्थन देगी.