निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम पड़ाव: मतगणना, प्रेक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण
By @ Aditya narayan Gopal (Bhilai)
रायपुर 29 मई 2024 – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर के नवीन विश्राम गृह में आयोजित मतगणना प्रेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मतगणना प्रेक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मतगणना संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम और महत्वपूर्ण चरण होता है, जहां सभी की नजर मतगणना की प्रक्रिया पर होती है। ऐसे में मतगणना प्रेक्षकों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने कहा कि मतगणना प्रेक्षक को मतगणना के सभी पहलुओं की गहन जानकारी होनी चाहिए। पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करने के लिए प्रेक्षकों को सभी प्रक्रियाओं से संबंधित जानकारी से परिपूर्ण होना आवश्यक है।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए छत्तीसगढ़ के 56 अधिकारियों को विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है, जिनमें 20 भारतीय प्रशासनिक सेवा के और 36 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शामिल हैं।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर यू.एस. अग्रवाल, श्री विनय अग्रवाल और श्री रुपेश कुमार वर्मा ने प्रेक्षकों को मतगणना स्थल पर उनकी भूमिका, ईटीपीबीएस और डाक मतपत्रों की गणना, और ईवीएम से मतगणना संबंधी सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर्स ने महत्वपूर्ण विषयों जैसे टेबल की व्यवस्था, प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधियों के स्थान, वीवीपैट की गणना, और डाक मतपत्रों की गणना पर भी जानकारी साझा की।
प्रशिक्षण के व्यावहारिक सत्र में मास्टर ट्रेनर श्री रुपेश कुमार वर्मा ने ईवीएम का संचालन भी अधिकारियों को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।