अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई एक की मौत
ओवरटेक करने के चक्कर में घटी दुर्घटना
कोरबा /पाली/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : बिलासपुर कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। ग्राम सरईपाली होवर ब्रिज के पास शाम के समय बाइक क्रमांक क्रमांक सीजी 12 बीएम 7325 में सवार करन मरकाम 35 वर्ष कोरबा निवासी अपने साथी दीपक मरावी 25 वर्ष निवासी जाली के साथ से कोरबा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक कार को ओवहरटैक कर आगे बढ़ने का प्रयास किया। इस पर चालक से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। घटना में चालक दूर जाकर गिर गया।’ कार चालक ने मानवता का परिचय देते हुए इसकी सूचना पाली थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस एवं 112 की टीम ने देखा और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। एवं दूसरा युवक जो हाइवे में नाली के अंदर जा घुसा था। नाली में पानी होने के कारण उसे कोई देख नहीं पाया बाद में 1ग्रामीण युवक मवेशी को उस तरफ से आने के दौरान नाली में पानी कम होने पर दूसरा युवक देखा जिसका पैर दिख रहा था। उसके द्वारा थाना में सूचना देने पर पाली पुलिस ,112 वहां पहुंचे।जो कि दीपक मरावी हाइवे में बने नाली में मुंह के बल पड़ा मिला ।दुर्घटना में दीपक मरावी की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक करन मरकाम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र पाली में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दियाOp