सर्वमंगला पुलिस ने हत्या के फरार मुख्य आरोपी कमल कुंज दिनकर को किया गिरफ्तार 


सर्वमंगला पुलिस ने हत्या के फरार मुख्य आरोपी कमल कुंज दिनकर को किया गिरफ्तार

 

आरोपी – कमल कुंज दिनकर पिता स्व. मनाराम दिनकर 36 वर्ष साकिन भोवतरा खाल्हेपारा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर- चांपा हाल मुकाम भिखारी डेरा सर्व मंगला पुलिस सहा. के. सर्वमंगला थाना कुसमुंडा जिला कोरबा छ.ग.

कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा थाना/चौकी के प्रकरण में फरार आरोपिय की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक, दर्री, रूपक शर्मा निरीक्षक थाना प्रभारी कुसमुण्डा के मार्गदर्शन में प्रकरण के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर आज दिनांक 27.12.24 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर फरार आरोपी कमल कुंज दिनकर जोड़पुल सर्वमंगला के पास घूम रहा है इस सूचना पर सर्वमंगला पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर फरार आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के द्वारा घटना दिनांक को मृतक वासुदेव यादव एवं शांता यादव का हत्या करना स्वीकार किया जिसे विधिक रूप से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटघोरा में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।