संवेदनशील सर्वमंगला पुलिस ने अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति के शव को दिया कंधा, विधि विधान से किया अंतिम संस्कार


संवेदनशील सर्वमंगला पुलिस ने अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति के शव को दिया कंधा, विधि विधान से किया अंतिम संस्कार

शव को फूलों से सजाया, राम नाम सत्य कहते हुए निकाली शव यात्रा

सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी विभव तिवारी समेत पुलिस कर्मी हुए शव यात्रा में शामिल

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस:  जिले के संवेदनशील पुलिस ने अज्ञात शव का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया है, दरअसल 8 नवंबर को सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र क्षेत्र अंतर्गत बरमपुर शराब दुकान के निकट डंपिंग में झाड़ियां के पास तकरीबन 60 वर्ष के एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिली थी, पुलिस ने शव को कुसमुंडा स्थित मरच्युरी में रखवाया था काफी खोजबीन और पतासाजी करने के बाद भी अज्ञात शव के विषय में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई, आखिरकार पुलिस ने शव को कंधा देकर उसका विधि विधान पूर्वक अंतिम संस्कार किया।

अर्थी को फूलों से सजाया गया फिर राम नाम सत्य है कहते हुए पुलिस जवानों ने अज्ञात बुजुर्ग के शव को कंधा देकर उसका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान चौकी प्रभारी एएसआई विभव तिवारी के अलावा पुलिस कर्मी मौजूद रहे।