KORBA: सर्वमंगला नगर में भाजपाइयों ने निकाली रैली, भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में की वोट अपील


सर्वमंगला नगर में भाजपाइयों ने निकाली रैली, भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में की वोट अपील

कोरबा / लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 7 में 2024 को मतदान होना है सभी राजनीतिक पार्टियों आज शाम 6 बजे तक रैली और सभा करके अपने पक्ष में वोट अपील करेंगे उसके बाद प्रचार प्रचार में रैलियां और सभा करना प्रतिबंधित है हालांकि प्रत्याशी घर-घर जाकर वह कपिल जरूर कर सकते हैं ,चुनाव प्रचार की कड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज सर्वमंगला नगर दूरपा में रैली निकाल कर भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे के पक्ष में वोट मांगा, रैली में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्ड की महिलाएं एवं पुरुष शामिल रहे…. भाजपाइयो ने वार्ड के घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में वोट माँगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

सरोज दीदी की जीत पक्की है: पार्षद भानुमति जायसवाल

रैली का नेतृत्व कर रही वार्ड पार्षद श्रीमती भानुमति जायसवाल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सरोज दीदी की जीत सुनिश्चित है पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सारे काम किए हैं जिससे देश की जनता अत्यधिक प्रभावित है अयोध्या में श्री राम मंदिर और छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना इसका ताजा उदाहरण है, मोदी सरकार में देश के लोगों को पक्का मकान, उज्वला गैस कनेक्शन, हर घर शौचालय,जन धन योजना सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है. मोदी की गारंटी पर जनता को है पूरा विश्वास।