महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर निकली भव्य शोभा यात्रा

महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर निकली भव्य शोभा यात्रा

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : महाराज श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल सभा के द्वारा गुरुवार को टीपीनगर से शाम 4 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा टीपीनगर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए नहर चौक व पावर हाउस रोड दर्री रोड होते हुए अग्रसेन कन्या महाविद्यालय प्रांगण पहुंची। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। यात्रा में महाराजा अग्रसेन की छायाचित्र व रथ पर सवार झांकी के साथ लोग आगे बढ़ते रहे। इसके अलावा विभिन्न झांकियां भी शामिल थीं।

शोभायात्रा अग्रसेन कन्या कॉलेज प्रांगण पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई। यहां मंचीय व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। समाज के द्वारा विगत 15 दिनों से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में बच्चे, युवा व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान का सम्मानित किया गया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।