श्री कृष्ण वेशभूषा में आर्यन राठौर ने सब का मन मोह लिया

श्री कृष्ण वेशभूषा में आर्यन राठौर ने सब का मन मोह लिया

 

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. NEWS : हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का त्योहार बेहद खास माना जाता है। हर साल रक्षाबंधन के आठवें दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। जानकारों की माने तो इस वर्ष 26 अगस्त और 27 अगस्त 2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

कृष्ण वेशभूषा में आर्यन राठौर

श्री कृष्ण जन्माष्टमी को भव्य रूप से मनाने के लिए कोरबा जिले के अनेक स्थानों में तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, खासकर छोटे-छोटे बच्चों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बेहद उत्साह है जिले के अनेक स्थानों में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, माता-पिता अपने बच्चों को कान्हा की वेशभूषा में तैयार कर रहे हैं और हो भी क्यों ना हर माता-पिता के लिए उसका बच्चा कान्हा ही है। स्कूलों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें छात्र श्री कृष्ण की वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं DAV पब्लिक स्कूल कुसमुण्डा में भी आर्यन राठौर ने जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण का वेशभूषा धारण करके सब का मन मोह लिया।