छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान


कोरबा। कोतवाली थाना अंतर्गत राताखार बस्ती में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जांच के बाद ही किशोरी की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

कोरबा में कोतवाली थानांतर्गत राताखार बस्ती में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका का नाम प्रतिभा उईके है, किशोरी ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है, इस बात का पता नहीं चल सका है। प्रतिभा ने अपने ही घर पर खुद को दुपट्टे के सहारे फांसी के फदे पर लटका लिया। पूछताछ के दौरान पता चला है, कि किशोरी ने आत्महत्या के दौरान अपने मोबाईल से आत्महत्या का लाइव वीडियो भी बनाया है। बताया जा रहा है, कि किशोरी कक्षा 9वीं की छात्रा थी। प्रेम प्रसंग को लेकर युवती द्वारा आत्महत्या करने की बात कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि मृतिका कक्षा नवी की छात्रा थी और इंस्टाग्राम में उसकी दोस्ती बिलासपुर निवासी किसी युवक से हुई थी। इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत चल रही थी और युवक उससे मुलाकात करने कोरबा भी आया करता था। दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई। बताया जा रहा है कि छात्रा ने युवक के चलते ही यह घातक कदम उठाया होगा। उसने मौत से पहले उससे बातचीत भी की होगी।

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही शुरू करते मोबाइल को जप्त कर लिया है वही मित्र के परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है। पुलिस युवक के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है कि युवक कहां के रहने वाला है क्या करता है।