जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस । शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरगहनी में मंगलवार की सुबह हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और फारेंसिंक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की गई। पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक खोजराम साहू के छोटे भाई बलराम साहू ने कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हत्या की वजह चौकाने वाली है। आरोपी छोटे भाई ने पुलिस ने बताया कि बड़ा भाई शराबी था। रोज शराब के नशे में घर पहुंचता और परिजनों से लड़ाई झगड़ा और गाली गलौच करता था। जिससे सभी परेशान थे। सोमवार की रात को भी बड़ा भाई शराब के नशे में घर पहुंचा और विवाद करने लगा। इसी दौरान छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। हमले से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया है। आरोपी छोटे भाई को हिरासत में लिया है।