ट्रेन हादसा: पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचला, 13 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल


ट्रेन हादसा: पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचला, 13 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

मुंबई: उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया, जानकारी मिली है कि पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह के बाद चेन पुलिंग कर कुछ यात्री ट्रेन से नीचे पटरी पर उतर गए। लेकिन इसी बीच कुछ यात्रीयों को विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया और फिलहाल इस हादसे में 13 लोगों की मौत के साथ-साथ 40 से अधिक यादों के घायल होने की खबर प्राप्त हुई है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने जिलाधिकारी की ओर से दी गई सूचना के हवाले से एक समाचार चैनल से कहा कि इस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना पचोरा के निकट परधाडे स्टेशन के पास हुई। पचोरा स्टेशन मुंबई से 400 किलोमीटर से अधिक दूर है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख जाहिर किया है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की है उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि घायलों को इलाज के लिए हर संभव मदद की जाए, वही इस दुर्घटना पर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडवनिस ने दुख जाहिर किया है उन्होंने मरने वालों को ₹500000 देने की घोषणा की है