वार्ड क्रमांक 62 से निर्दलीय प्रत्याशी रवित कुमार ने जनसंपर्क किया तेज, लोगों से मिलकर किया वोट अपील
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: नगर निगम कोरबा वार्ड क्र 62 से चुनावी मैदान पर उतरे निर्दलीय प्रत्याशी रवित प्रजापति ने जनसंपर्क तेज कर दिया है, वे लगातार लोगों से मिलकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं, प्रचार प्रसार के दौरान रवित कुमार ने बताया कि वे पिछले लंबे समय से निस्वार्थ भाव से वार्ड की सेवा कर रहे हैं उन्होंने कहा आप वार्ड के लोगों से पूछ सकते हैं पिछले एक वर्षों में जो भी विकास कार्य वार्ड में किए गए हैं फिर चाहे वह सड़क हो, नाली हो, बिजली हो, साफ सफाई हो, बेजा कब्जा रोकने की बात हो, या फिर नशा मुक्ति के लिए अभियान हो सभी कार्यों को हमने निस्वार्थ भाव से किया है, चुनाव लड़ने के संबंध के विषय में रवित ने बताया कि वह स्वयं चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन वार्ड वासियों की जिद के कारण हुए चुनावी मैदान पर है। कि अगर जनता आशीर्वाद प्रदान करती है और चुनाव जीत जाते हैं तो संपूर्ण वार्ड का बिना भेदभाव विकास कार्य किया जाएगा। रवित ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।