कोरबा रेलवे स्टेशन में ऊंचाई से गिरकर युवक की मौत 


कोरबा रेलवे स्टेशन में ऊंचाई से गिरकर युवक की मौत

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. NEWS : कोरबा रेलवे स्टेशन में उस वक्त सनसनी मच गई जब एक युवक ने रेलवे स्टेशन में करीब 22 फीट ऊंचे खम्भे पर चढ़कर ओएचई तार से कूद कर अपनी जान दे दी। ऊंचाई से गिरने के बाद युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा तार पर कूदने के बाद शॉर्ट सर्किट होने से स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। युवक ने यह जानलेवा कदम क्यों उठाया है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा, घटना की सूचना चांपा जीआरपीएफ को दे दी गई है।