चलती हुई स्कूटी में लगी आग, बुधवारी बाजार बाईपास की घटना

चलती हुई स्कूटी में लगी आग, बुधवारी बाजार बाईपास की घटना

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: चलती हुई स्कूटी में आग लग गई घटना बुधवारी बाजार बायपास रोड पर घटित हुई है । आग की लपटों को देखकर स्कूटी चालक हड़बड़ा गया और उसने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने स्कूटी को अपनी जद में ले लिया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। नगर सेना की दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया।

दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं है मगर प्रारंभिक तौर पर घटना के लिए बैटरी में हुई शार्टसर्किट को कारण बताया जा रहा है। हादसा रविवार देर रात हुई। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले आलू व्यवसायी विकास केशरवानी बुधवारी बाजार गए थे। जहां से वे दुकान बंद कर देर शाम घर लौट रहे थे। बुधवारी बाजार बायपास रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के करीब पहुंचे थे कि विकास की नजर स्कूटी के सामने से उठ रहे धुएं पर पड़ी। यह देखकर विकास हड़बड़ा गए और उन्होंने स्कूटी छोड़ दी। अपनी जान बचाने के लिए तुरंत कूद गए। उन्होंने स्कूटी बनाने वाले कंपनी के टोलफ्री नंबर पर संपर्क किया तब कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके पहले कि कंपनी के कर्मचारी बैटरी को बाहर निकालते आग की लपटों ने स्कूटी को अपनी जद में ले लिया। सूचना नगर निगम के दमकल विभाग को दी गई। मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे। उन्होंने पानी की बौछार से आग पर काबू पाया। थोड़ी देर के लिए आग को देखकर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने अपना रास्ता बदल लिया। हालांकि अभी तक स्कूटी मालिक की ओर से हादसे की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है