बालकों जंगल में झाड़ियां के बीच महिला का शव मिला, पुलिस जुटी जाँच मे


बालकों जंगल में झाड़ियां के बीच महिला का शव मिला, पुलिस जुटी जाँच मे

 

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। यह लाश जंगल में मिली है घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बालकों थाना क्षेत्र का है। जहां नावाडीह दोन्द्रो के जंगल में झाड़ियां के बीच महिला के संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद बालको पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं मृतका की पहचान निर्मला उम्र (35वर्ष) के रूप में हुई है। महिला की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसका अभी पता नहीं चल सका है। लाश को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कर लाश ठिकाने लगाई गई हो। वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच करवाई कर रही है।