बिल भुगतान के बदले दो प्रतिशत कमीशन मांग रहे दो इंजीनियर चढ़े एसीबी के हत्थे 

बिल भुगतान के बदले दो प्रतिशत कमीशन मांग रहे दो इंजीनियर चढ़े एसीबी के हत्थे

कोरबा/ बिल पास करने की एवज़ में कमिश्नर का खेल खेलने वाले दो भ्रष्ट अधिकारी एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ गए है… असिस्टेंट इंजीनियर डीसी सोनकर और सब इंजीनियर देवेंद्र स्वर्णकार नगर निगम के दर्री जोन में कार्यरत हैं। एसीबी की टीम ने दोनों को जोन कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ लिया। उनसे घंटों पूछताछ की गई। इसके बाद शाम को टीम ने उन्हें गिरतार कर लिया।

एसीबी के डीएसपी ने बताया कि नगर निगम में ठेकेदारी करने वाले ढोढ़ीपारा के ठेकेदार मानकराम साहू ने 5 जून को एंटी करप्शन ब्यूरो के कार्यालय में एक शिकायत की थी। इसमें बताया था कि उन्होंने कोरबा नगर निगम में नाली, सीसी रोड और बाउंड्रीवाल का कार्य किया है। उनके कार्य का सत्यापन 21 लाख रुपए हुआ है लेकिन उनके बिल का भुगतान नगर निगम में कार्यरत असिस्टेंट इंजीनियर डीसी सोनकर और सब इंजीनियर देवेंद्र स्वर्णकार नहीं कर रहे हैं। बिल भुगतान के बदले दो प्रतिशत कमीशन मांग रहे हैं। दोनों अधिकारियों की ओर से कमीशन के तौर पर 42 हजार रुपए मांगी जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मानकराम साहू की शिकायत का भौतिक तौर पर सत्यापन किया और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

इसी कड़ी में मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की 9 सदस्यीय टीम कोरबा पहुंची। ब्यूरो से बातचीत के बाद मानकराम साहू रिश्वत की राशि लेकर सोनकर से मिलने नगर निगम के कोरबा कार्यालय पहुंचा। सोनकर ने उक्त राशि दर्री जोन कार्यालय में पदस्थ सब इंजीनियर देवेंद्र स्वर्णकार को देने के लिए कहा। मानकराम साहू इस राशि को लेकर दर्री जोन कार्यालय पहुंचे। उन्होंने देवेंद्र स्वर्णकार को 35 हजार रुपए घूस की राशि थमा दी। स्वर्णकार ने इस राशि को अपने पास रख लिया। इसके तुरंत बाद मानकराम ने जोन कार्यालय के बाहर खड़ी एसीबी की टीम को रिश्वत की डिलिवरी देवेंद्र स्वर्णकार को होने की जानकारी दी। एसीबी की टीम हरकत में आई और कार्यालय के भीतर घुसकर देवेंद्र स्वर्णकार को पकड़ लिया। उनके पास से रिश्वत की राशि बरामद की और देवेंद्र स्वर्णकार के हाथ को केमिकलयुक्त पानी से धुलवाया गया। एसीबी ने पूछताछ के लिए देवेंद्र को हिरासत में ले लिया। एसीबी की दूसरी टीम ने डीसी सोनकर को पकड़ लिया। दोनों को दर्री जोन कार्यालय में बैठाकर एसीबी की टीम ने कई घंटे तक पूछताछ करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.