मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवार्ड

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवार्ड

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : हिंदी फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध एवं दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती को इस वर्ष दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा….. 8 अक्टूबर को उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा… केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विन वैष्णव ने मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है,  आपको बता दे प्रसिद्ध सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती तीन बार नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं इनके अलावा चार फिल्मफेयर अवार्ड भी उनके नाम दर्ज है. दादा साहब फाल्के पुरस्कार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सर्वोच्च पुरस्कार है।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मिथुन चक्रवर्ती को एक दिग्गज कलाकार के रूप में देखा जाता है, मिथुन ने अपनी  आदाएगी एवं डांस से दर्शकों को दीवाना बना दिया था  एक समय ऐसा था कि बड़ी संख्या में युवा उनकी नकल करते दिखाई देते थे उनके जैसा डांस, हेयर स्टाइल और एक्टिंग की नकल किया करते थे।

बता दे मिथुन चक्रवर्ती ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अनेक सुपरहिट फिल्में दी है। पांच दशक का लंबा करियर और 350 से अधिक की फिल्में मैं काम कर चुके हैं मिथुन चक्रवर्ती ने  हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली उड़िया भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। मिथुन चक्रवर्ती अपने डांस के लिए काफी लोकप्रिय हुए थे फिल्म डिस्को डांसर में उन्होंने जो किरदार निभाया था वह आज भी यादगार है