अपडेट – सनसनी: बोरी और बैग मिले इंसान के कटे हुए अंग, सिर गायब
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर के पास वाले बांध में बोरी और बैग में इंसानी अंग कटे हुए पानी मे तैरते हालात में मिले है, घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, जानकारी मिली है कि गांव के लोग जब सुबह दिशा मैदान के लिए गए तब उन्होंने डेम किनारे में बोरी और बैग को तैरते हुए देखा जिसमें से दुर्गंध उठ रही थी जब बैग को खोला गया तब उसने इंसान के कटे हुए अंग मिले जबकि सिर गायब था यह दृश्य देखकर लोगों के होश उड़ गए उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है इस प्रकार की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है जिस तरह से हत्यारे ने हत्या करके अंगों को काटकर अलग-अलग बोरी और बैग में फेंका है उससे हत्यारे की क्रूर मानसिकता दिखती है मृतक कौन है कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। युवक की पहचान जुटाने का भी पुलिस प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक चौकी चैतमा के ग्राम गोपालपुर में 2 बोरे और एक एडिडास के पिट्ठू बैग में कटी हुई हालत में एक पुरुष उम्र 20-25 साल का शव बरामद हुआ है जो काली फ़ुल शर्ट, कंपनी रिओ, साइज M स्लिम फिट का पहने हुआ था और एक सफ़ेद टी शर्ट diesel Denim division लिखा हुआ पहना था।
मौके से पासपोर्ट बरामद
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे हैं। बोरे से पासपोर्ट और कुछ अन्य दस्तावेज मिले हैं। पासपोर्ट में युवक का नाम मोहम्मद वसीम अंसारी लिखा है, जिसकी जन्मतिथि 1998 है।
पासपोर्ट के मुताबिक युवक झारखंड का रहने वाला
ASP नेहा वर्मा ने कहा कि पासपोर्ट के मुताबिक युवक झारखंड के रांची का रहने वाला था। 2 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट में एंट्री दिखाई दे रहा है। साथ ही वह दमनदीव से रांची गया था। वहां से इधर कैसे पहुंचा, उसकी जांच की जा रही है। अन्य दस्तावेज पानी में भीग गए हैं। पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है