विश्व आदिवासी दिवस पर पंतोरा क्षेत्र के ग्राम मुड़ाभांठा में विकासखंड स्तरीय महोत्सव का आयोजन

विश्व आदिवासी दिवस पर पंतोरा क्षेत्र के ग्राम मुड़ाभांठा में विकासखंड स्तरीय महोत्सव का आयोजन

रैली निकालकर सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया

संवाददाता : कमलेश पालिया 
पंतोरा/कनकी:- प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त के दिन विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। यह दिवस पूरी तरह से विश्व के आदिवासियों को समर्पित है। इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के माध्यम से दुनिया भर में आदिवासी जनता और उनके योगदान का जश्न मनाया जाता है। इस दिन आदिवासी समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा पर भी ध्यान आकर्षित किया जाता है।
इसी परिप्रेक्ष्य में पंतोरा क्षेत्र के ग्राम मुड़ाभांठा में विकासखंड स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें पंतोरा क्षेत्र सहित विकासखंड बलौदा के विभिन्न गांव से आदिवासी समुदाय के हजारों लोग पारंपरिक परिधान में ग्राम मुड़ाभांठा से पंतोरा तक डीजे व मांदर (करमा पार्टी) की थाप पर झूमते व नारा लगाते हुए रैली में शामिल हुए एवं सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सामाजिक महापुरुषों एवं बूढ़ादेव की पूजा अर्चना एवं आरती से किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में कामता प्रसाद सिंह मरावी ने आदिवासी सभ्यता और संस्कृति के साथ-साथ शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित नवल किशोर सिंह ठाकुर ने आदिवासियों को मूल निवासी एवं जल जंगल जमीन का वास्तविक मालिक बताया। मुख्य अतिथि माननीय श्री राघवेंद्र कुमार सिंह जी (विधायक अकलतरा) ने आदिवासी समुदाय को सजग एवं एकजुट रहने का संदेश दिया तथा ग्राम मुड़ाभांठा के सड़क मरम्मत हेतु तीन लाख रूपए देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि लाल बहादुर सिंह तंवर (सदस्य जिला पंचायत जांजगीर क्षेत्र क्रमांक 12) के द्वारा लड़कियों को नशा मुक्त जीवनसाथी चुनने हेतु शपथ दिलाया गया तथा नशा मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया गया ।
विधायक महोदय के हाथों से प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं समाज सेवकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कराया गया। श्रीमती अजय शशि जगत जी ने अतिथियों का आभार एवं कार्यक्रम का संचालन श्री परमेश्वर सिंह जगत (अध्यक्ष गोंडवाना गोंड़ महासभा खरौद राज परसाही नाला) द्वारा किया गया।


विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राघवेंद्र कुमार सिंह जी (विधायक विधानसभा क्षेत्र अकलतरा ), अध्यक्षता कामता प्रसाद सिंह मरावी (अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक कर्मचारी संघ बलौदा ), विशिष्ट अतिथि लाल बहादुर सिंह तंवर(सदस्य जिला पंचायत जांजगीर क्षेत्र क्रमांक 12), श्रीमती अजय शशि जगत (प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग सरपंच संघ छत्तीसगढ़), श्रीमती गंगोत्री राजेंद्र कंवर(सभापति सहकारिता विभाग जनपद पंचायत बलौदा), सदन यादव(सरपंच ग्राम पंचायत भिलाई), गुरुनाम सिंह तंवर (सरपंच ग्राम पंचायत बक्सरा), परमेश्वर सिंह जगत (अध्यक्ष गोंडवाना गोंड़ महासभा खरौदराज परसाहीनाला), उमाशंकर खैरवार (जिलाध्यक्ष (कार्यकारिणी) सर्व आदिवासी समाज जांजगीर चांपा), राजेंद्र कंवर (पूर्व जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जांजगीर चांपा), राम नारायण बिंझवार (जिला उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जांजगीर चांपा), राम कुमार बिंझवार (जिला उपाध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज जांजगीर चांपा), विधायक के साथ नवल किशोर सिंह ठाकुर, कन्हैया राठौर एवं राधेश्याम देवांगन उपस्थित रहे ।
श्रीमती शिव अगत बिंझवार (ब्लॉकअध्यक्ष महिला प्रभाग सर्व आदिवासी समाज बलौदा), भानु बिंझवार (ब्लाकअध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बलौदा), छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ बलौदा के संरक्षक खिलेन्द्र मरावी, अध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह मरावी, मनोज मरकाम (उपाध्यक्ष), परमेश्वर सिंह टेकाम (उपाध्यक्ष), सहदेव कंवर (सचिव), रामेश्वर कंवर( कोषाध्यक्ष), महेंद्र कंवर (सह सचिव ), वीर सिंह पैकरा(उपकोषाध्यक्ष), कन्हैया मरावी, सोहन टेकाम, अगतराम बिंझवार, इंद्र कुमार कंवर, रमेश कुमार पालिया, अश कुमार कंवर, सुखनंदन कंवर, रमेश नेताम, भरत कंवर, मेघेश देव सिंह तंवर, अशोक तंवर, सुदेश्वर मरकाम, राजेंद्र कंवर, सीर सिंह पैकरा, रामफल पैकरा, विश्राम बिंझवार आदि उपस्थित रहे ।


सर्व आदिवासी समाज कंडरा से मल्लू बिंझवार, छत्रपाल सिंह पैकरा, सुंदर गौटिया, नवागांव से बनवासी बिंझवार, रैनपुर से नानसाय बिंझवार, खारी से गजानंद बिंझवार, गतवा से राजकुमार बिंझवार, करमा से लालसाय बिंझवार, बैजलपुर से डोंगरा सिंह कंवर, राजकुमार पैकरा, सुख सागर कंवर, छीतापाली से जीवन भारती,अंगारखार से अच्छे लाल बिंझवार, करमंदा से शुभम बिंझवार, बलौदा से एसआर राज, डोंगीपेंड्री से तुलेश्वर सिंह, बलराम सिंह, राधे सिंह, सागर सिंह , कलमीटार से गंगाराम धनवार, मनोहर धनवार, अमलीपाली से बंधन सिंह अपने ग्राम वासियों के साथ सैकड़ों की संख्या उपस्थित रहे। वहीं
ग्राम मुड़ाभांठा से अध्धू मरावी, रामायण मरकाम, रघुवर मरकाम, नेपाल टेकाम, सम्मार नेताम, कपूर सिंह, गिरिजा मरकाम, अमृता बाई, अरुणा बाई, चमेली बाई, वैजयंती बाई, अनुपाबाई, अमृता पावले सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।