अच्छी सेहत के साथ जीवन में उत्साह बरकरार रखने हमें खेलते-कूदते रहना चाहिए: मधु पांडे
0 स्पोर्टथॉन 2024-25, पुरस्कृत हुए विजेता बच्चे
Bharat Yadav
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: बस हमें अपने पैरों पर खड़ा होने की देर है, फिर खेलना तो जैसे जिंदगी की वह आदत है जो जिंदगी के साथ ही शुरू हो जाती है। पर हममें से ज्यादातर लोग बचपन गुजरने के साथ जैसे खेलना ही भूल जाते हैं। आज इन बच्चों के साथ बच्चा बन मैदान में उतरे उनके माता पिता की उन्मुक्त खुशी यहां मौजूद हर किसी के चेहरे पर देखी जा सकती है। विद्यालय परिवार की इस पहल से यही सबक मिलता है कि अच्छी सेहत के साथ साथ जीवन में उत्साह और खुशी बरकरार रखने के लिए हमें खेलते-कूदते रहना कितना जरूरी है।
यह बातें शनिवार को विनायक पब्लिक स्कूल बांकी-मोंगरा में आयोजित स्पोर्टथॉन सत्र 2024-25 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीमती मधु पांडे ने कहीं। 5 से 7 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय खेल समारोह में कुल 47 इवेंट पर नर्सरी से लेकर बड़ी कक्षाओं तक 16 क्लास के बच्चों के बीच खेल स्पर्धाएं हुई। ओवरॉल सर्वाधिक मेडल और विजेताओं के साथ ईगल हाउस ने सत्र 2024-25 के चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। कार्यक्रम में तौर मुख्य अतिथि उपस्थिति दर्ज करते हुए बाल कल्याण समिति (सी डबल्यू सी) की पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी एवं खिलाड़ी श्रीमती मधु पांडे ने विजेता-उपविजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिला खेल अधिकारी केआर टंडन, ढेलवाडीह के खेल शिक्षक संदीप गौरहा, विनायक पब्लिक स्कूल बांकी-मोंगरा के डायरेक्टर्स मुकेश अग्रवाल, कौशल सोनी, प्रकाश अग्रवाल, समीर बंसल एवं भोले अग्रवाल मौजूद रहे। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रंजीता गुप्ता एवं सेंटर को-ऑर्डिनेटर सुश्री ज्योति चोपड़ा के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में यह वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं की श्रृंखला सफलतापूर्वक संपन्न हुई।